कदाचार रोकने के लिए पटना डीएम की पहल

कदाचार की सूचना देने वाले को मिलेगा पुरस्कार

कोई भी दे सकता है गुप्त सूचना

कंट्रोल रूम नं। 0612-2219234ब्/2219810 पर दे सकते हैं सूचना

PATNA (24 Feb)

इंटर परीक्षा के पहले दिन पटना में कदाचार मुक्त परीक्षा के दावे का असर दिखा। ज्यादातर परीक्षा केन्द्रों पर सुबह से ही लगातार चेकिंग और फ्लाइंग स्क्वायड के अलर्टनेस से शांति दिखी और अन्य सालों की तरह केन्द्रों पर गार्जियन या चोरी कराने वालों की भीड़ नदारद रही। पटना के डीएम ने गर्दनीबाग स्थित परीक्षा केन्द्र का जायजा लिया। डीएम ने इंटर परीक्षा के दौरान कदाचार रोकने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है। डीएम संजय अग्रवाल ने कदाचार की जानकारी देने वाले को भ्00 रुपए का इनाम और प्रशस्ति पत्र देने की घोषणा की है। परीक्षा के पहले दिन पटना सदर, सिटी, दानापुर, मसौढ़ी और पालीगंज में कुल क्ब् परीक्षार्थी नकल करते हुए पक ड़े गए। कदाचार में लिप्त परीक्षार्थियों को पकड़ने वाले दो पदाधिकारियों, मसौढ़ी बीडीओ और मनरेगा के प्रोग्राम ऑफिसर को भ्00 रुपए का पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इसके अलावा जिस शिक्षक के कमरे से कदाचार करते हुए छात्र पकड़े गए हैं उन शिक्षकों को तत्काल वीक्षण कार्य से मुक्त कर दिया गया है। पालीगंज की इन तीन वीक्षकों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा भी की गई है। इसके साथ ही ऐसे केन्द्रों के दंडाधिकारी को भी शो-कॉज किया गया है और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इनके खिलाफ भी कार्रवाई हो सकती है।

इन जगहों पर पकड़े गए क्ब् छात्र

पटना सदर क्

पटना सिटी 8

दानापुर क्

मसौढ़ी क्

पालीगंज फ्

Posted By: Inextlive