- ताजमहल के यलो जोन में लगे 140 सीसीटीवी कैमरे पड़े हैं बंद

- एसएसपी ने उप निदेशक पर्यटन को पत्र लिखकर सही कराने को कहा

-दो बार पत्र लिख चुके हैं एसएसपी

आगरा: ताजमहल सिक्यूरिटी के लिहाज से मोस्ट सेंसिटिव जोन में आता है, लेकिन स्मारक के यलो जोन में लगे 140 सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। ये ताजमहल की सुरक्षा में बड़ी चूक है। इन सीसीटीवी कैमरों को ठीक कराने के लिए एसएसपी बबलू कुमार ने उप निदेशक पर्यटन को पत्र भेजा है। सूत्रों की मानें तो ये कैमरे कई महीनों से खराब चल रहे हैं।

ताजगंज प्रोजेक्ट के तहत इंस्टॉल किये गए थे सीसीटीवी

यलो जोन में 140 सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किए गए थे। इसके कुछ समय बाद से ही सीसीटीवी कैमरे और कंट्रोल रूम में लगे मॉनीटर लंबे समय से खराब पड़े हैं। इसकी पोल तब खुली जब आईजी ए। सतीश गणेश ने ताज सुरक्षा का इंस्पेक्शन किया। इसके बाद एसएसपी बबलू कुमार दो बार उप निदेशक पर्यटन को पत्र लिख चुके हैं। इसके बाद भी संबंधित विभाग हरकत में नहीं आया है। बुधवार को एसएसपी ने फिर पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने राजकीय निर्माण निगम विद्युत इकाई द्वारा यलो जोन में लगे 140 सीसीटीवी कैमरों के पूरे सिस्टम का क्रियान्वयन करने को कहा है। इसके साथ ही उन्होंने इनको पुलिस को हैंडओवर करने के लिए भी कहा है।

सीसीटीवी कैमरे खराब होने की जानकारी मिली है। उच्च अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत करा दिया गया है।

-मोहसिन खान, सीओ ताज

Posted By: Inextlive