आई स्पेशल

- शासन ने नगर निगम को जारी किए निर्देश

- 5 मार्च को नगर निगम लखनऊ में जमा करेगा स्मार्ट सिटी की प्रगति रिपोर्ट

Meerut । स्मार्ट सिटी की दौड़ में शामिल होने के लिए मेरठ ने एक बार फिर से अपनी कागजी कार्रवाई शुरू कर दी है। लेकिन इस बार ढुलमुल रवैया बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्योंकि शासन ने इस बार सख्त रूख अख्तियार किया है। नगर निगम को हर 15 दिन में स्मार्ट सिटी की डीपीआर की प्रगति रिपोर्ट जमा करनी होगी।

जमा होगी प्रगति रिपोर्ट

नगर निगम ने अपनी डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। शासन द्वारा जारी किए निर्देश को डीपीआर में शामिल किया जा रहा है। जिससे इस बार स्मार्ट सिटी की जारी होने वाली सूची में मेरठ का नाम भी आ जाए। 5 मार्च को नगर निगम को अपनी प्रगति रिपोर्ट को लखनऊ में जमा करना है। जबकि 30 मार्च को अंतिम डीपीआर रिपोर्ट नगर निगम को जमा करनी है।

ये हैं प्रोजेक्ट

इस बार स्मार्ट सिटी के बनाई जा रही डीपीआर को नगर निगम द्वारा शुरू किए जा रहे पांच प्रोजेक्ट मजबूती देंगे। जिससे मेरठ की स्मार्ट सिटी की दावेदारी मजबूत होगी। इसमें कूड़ा निस्तारण, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, एलईडी लाइट, गंगाजल परियोजना और सीवर लाइन प्रोजेक्ट।

शासन ने प्रपोजल को मंजूरी दे दी है। अब हर 15 दिन में प्रगति रिपोर्ट जमा करने के लिए कहा है। दोबारा से डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया गया है। पिछली बार की अपेक्षा इस बार हमारे कई प्रोजेक्टों को मंजूरी मिल गई है। जिससे हमारी डीपीआर को मजबूती मिलेगी।

मोईनुद्दीन नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी

Posted By: Inextlive