टेक्‍नोलॉजी ने हमारी लाइफ हमेशा से आसान बनाई है। आइए जानते है कुछ ऐसे ही माइंड ब्‍लोईंग प्रोडक्‍ट्स के बारे में जो हमारी जिंदगी आसान तो बनाएंगे ही पर इसको काफी मजेदार भी कर देंगे।


एडजेस्टेबल लैपटॉप स्टैंडअगर आपको लैपटॉप पर काम करते वक्त बार-बार पोजशिन चेंज करते है, तो ये प्रोडक्ट् आपके लिए ही है। आप सीधे लेट कर भी अपने लैपटॉप पर आसानी से काम कर पाएंगे।स्पेस कांस्टेलेशन एलईडी चेयरकोई बात नहीं अगर आप नासा के लिए क्वालिफाई नहीं हो पाएं है। अब आप अपना यूनिवर्स खुद खरीद सकते है। जी हां ये चेयर आपको यूनिवर्स में होने का अनुभव देगी। इसमें हजारों एलईडी लगी हुई है जो आपको एक एस्ट्रोनॉट होने का अनुभव देगा।वॉटरप्रूफ सॉक्सअब गीले मोजो का झंझट खत्म। बारीश में भी आपके मोजे गीले नहीं होंगे। ये मोजे तो आपके पास जरूर होने चाहिए।हेयर ब्रश जो खुद ही साफ हो जाता है
अगर आप उन लोगो की लिस्ट में शामिल है जिनको कंगा साफ करने में काफी आलस आता है तो खुश हो जाइए, क्योंकि बाजार में अब ऐसा हेयर ब्रश आ गया है जो खुद-ब-खुद साफ हो जाएगा। इस ब्रश में ऐ इन-बिल्ट रिट्रैक्शन टेक्नोलॉजी है जिससे ये आसानी से साफ हो जाएगा।गेम ऑफ थ्रोन्स कार्ड


पत्ते खेलना ज्यादातर लोगों का पसंदीदा पास्ट टाइम होता है। अब ये कार्डस कुछ नए अंदाज में भी आ गए हैं। गेम ऑफ थ्रोन्स के लवर्स के लिए ये एक ट्रीट की तरह हैं।ऑफिस चेयर वर्कआउट डिवाइसअब काम करते-करते आप इस चेयर पर बैठ कर वर्कआउट भी कर पाएंगे। इससे आपका काम भी होता रहेगा और हेल्थ भी मेंटेन रहेगी।वर्ल्ड मैप टेम्पोररी टैटूअगर आपको अपना ट्रैवेलिंग पैशन फ्लांट करना है तो इस अस्थायी टैटू बनवाकर आप ऐसा कर पाएंगे।वाई-फाई डॉग डिस्पेंसरअब दूर होकर भी आप अपने डॉग को खाना खिला पाएंगे। गे। इसके लिए बस आपको एक एप डाउंलोड करना पड़ेगा और इस डिस्पेंसर से कनेक्ट करना पड़ेगा और बस फिर आराम से आप अपने डॉ्ग को दूर रह कर भी खाना खिला पांएगे।

Posted By: Satyendra Kumar Singh