कहते हैं ना कि अगर इंसान के अंदर सच में कुछ करने की चाहत होती है तो वह किसी भी हाल में अपने लक्ष्‍य को प्राप्‍त कर ही लेता है। बिहार का रहने वाला 15 साल का प्रभाकर जयसवाल इसका उदाहरण है। एक दुकानदार के इस बेटे को आज उसके एक खास प्रोजेक्‍ट की वजह से पूरी दुनिया के वैज्ञानिक शाबाशी दे रहे हैं। ऐसे में आइए जानें इस यंग साइंटिस्‍ट के नाम से पुकारे जा रहे इस बच्‍चे की इस सफलता की पूरी कहानी...


वैज्ञानिक हुए हैरान: 10वीं में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाला प्रभाकर मुंगेर के सरस्वती विद्या मंदिर का 10+2 साइंस स्ट्रीम का छात्र है। सोलर वेपन तकनीक विकसित करके पूरी दुनिया के वैज्ञानिकों को हैरान किया है।बिजली उत्पादन में भी: इस सोलर वेपन से तैयार हथियार किसी भी मिसाइल व रॉकेट लॉन्चर की दिशा और दशा बदलकर उसे नष्ट कर सकता है। इसके साथ ही बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी इसका प्रयोग किया जा सकता है।यंग साइंटिस्ट इंडिया: यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 के लिए देश भर से करीब 523 बच्चों ने ऑनलाइन अप्लाई किया था। इसमें सेलेक्ट 93 बच्चों में सिर्फ प्रभाकर को ही यंग साइंटिस्ट इंडिया 2016 का अवॉर्ड मिला है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Shweta Mishra