भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में 15 साल की शेफाली वर्मा का सलेक्शन हुआ है। शेफाली ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत तब की जब सचिन ने अपना आखिरी मैच खेला था।

नई दिल्ली (पीटीआई)। भारत बनाम साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए गुरुवार को टीम इंडिया का एलान हो गया। इस बार भारतीय टीम में एक नए चेहरे को शामिल किया गया है। इस नई खिलाड़ी का नाम शेफाली वर्मा है जिसकी उम्र 15 साल है। शेफाली ने क्रिकेटर बनने के बारे में तभी सोच लिया था जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर का आखिरी रणजी मैच देखा था। इंटरनेशनल क्रिेकट से रिटायरमेंट से पहले सचिन लाहली के मैदान में आखिरी बार रणजी मैच खेलने उतरे थे। तेंदुलकर का यह विदाई मैच देखने के लिए दर्शकों की जबरदस्त भीड़ थी। इस भीड़ में शेफाली वर्मा भी शामिल थीं। पीटीआई से बातचीत में शेफाली ने बताया, 'जितने लोग सचिन सर को अंदर देखने के लिए खड़े थे उतने ही बाहर थे। तभी मैंने महसूस किया कि भारत में क्रिकेटर बनना कितनी बड़ी बात है विशेषकर तब जब आप सचिन सर जैसे पूजनीय हों। मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती। मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत वहीं से हुई।'
टीम इंडिया के लिए चुनी गई सबसे कम उम्र की खिलाड़ी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए चुने जाने की खबर मिलने के कुछ ही घंटे बाद शेफाली ने कहा, "मैं उस दिन को कभी नहीं भूल सकती। मेरी क्रिकेट यात्रा वहीं से शुरू हुई।" भारत के लिए चुने जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ियों में से एक रोहतक में जन्मीं शेफाली एक सलामी बल्लेबाज हैं। शेफाली ने पांच साल पहले खेल खेलना शुरू किया था और पहले ही हरियाणा के लिए तीन सत्र खेल चुकी है। भारतीय महिला टी 20 टीम को काफी समय से एक बिग हिटर की जरूरत है और शेफाली इस कमी को पूरा कर सकती हैंं। इस युवा खिलाड़ी ने पहली बार 2018-19 अंतर-राज्यीय महिला टी 20 टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से ध्यान आकर्षित किया था जहां शेफाली ने नागालैंड के खिलाफ 56 गेंदों में 128 रन बनाए।

Squad for first 3 T20Is: Harmanpreet Kaur (Cap), Smriti Mandhana (vc), Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Taniya Bhatia (wk), Poonam Yadav, Shikha Pandey, Arundhati Reddy, Pooja Vastrakar, Radha Yadav, Veda Krishnamurthy, Harleen Deol, Anuja Patil, Shafali Verma, Mansi Joshi.

— BCCI Women (@BCCIWomen) September 5, 2019


पिता सपना पूरा करने के लिए क्रिकेटर बनी
भारतीय टीम में सलेक्शन को लेकर शेफाली कहती हैं, 'ईमानदारी से कहूं तो मुझे टीम इंडिया में चुने जाने की पूरी उम्मीद थी। मैंने घरेलू क्रिकेट में और जयपुर में उस बड़े टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। हाल ही में एनसीए का शिविर भी मेरे लिए अच्छा रहा।' शेफाली का क्रिकेट के प्रति लगाव का बड़ा कारण सचिन तेंदुलकर तो हैं, साथ ही वह अपने पिता के सपनों को भी पूरा करने के लिए मैदान में उतरी हैं। शेफाली कहती हैं, 'मेरे पापा हमेशा खेल से प्यार करते थे, वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं कर सके। उन्होंने सोचा कि वह मेरे माध्यम से अपने क्रिकेट के सपने को पूरा कर सकते हैं। वह मुझे पास की अकादमी में ले गए और मैंने वहां से पीछे नहीं देखा। अब मेरे पांच साल के भाई-बहन भी क्रिकेट के लिए खेलना चाहते हैं। मेरा बड़ा भाई भी खेलता है।'
Ashes 2019 : स्मिथ ने तोड़ा सचिन का रिकाॅर्ड, ये हैं सबसे तेज 26 टेस्ट शतक लगाने वाले टाॅप 5 बल्लेबाज
कौन है महिला फेवरेट क्रिकेटर
शेफाली का कहना है कि अपने शुरुआती दिनों में टेनिस बॉल क्रिकेट ने उन्हें विस्फोटक बल्लेबाज बना दिया था। और उनका पसंदीदा शाॅट स्पिनर्स को आगे बढ़कर सामने छक्का लगाना है। भारतीय महिला टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर, शेफाली ने कहा, 'मिताली दी (मिताली राज) और हरमन दी (हरमनप्रीत कौर) मेरी फेवरेट हैं। मुझे हाल ही में एनसीए में सभी खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला। मुझे हरमन दी के साथ समय बिताने के लिए नहीं मिला लेकिन मिताली दी ने मुझे विश्वास दिलाया और मुझे कुछ टिप्स दिए।'
कोहली ने कपड़े उतारकर शेयर की फोटो, फैंस ने कर दिया ट्रोल

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari