- 31 दिसंबर से दो जनवरी तक मनाया जाएगा गुरु गोविंद सिंह का प्रकाश पर्व, काफी दिनों से चल रही तैयारी

PATNA :

सिखों के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 353वें प्रकाश पर्व की मॉनिट¨रग के लिए जिलाधिकारी कुमार रवि ने 16 कोषांगों का गठन किया है। प्रकाश पर्व 31 दिसंबर से दो जनवरी तक मनाया जाना है।

बताया गया कि उप विकास आयुक्त सुहर्ष भगत को आवासन, पथ निर्माण, चौड़ीकरण व मरम्मत और साइनेज कोषांग, नगर आयुक्त अमित कुमार पांडे को स्वच्छता, गंगा घाट प्रबंधन, अतिक्रमण हटाओ और विद्युत कोषांग, अपर समाहर्ता राजीव कुमार श्रीवास्तव को पेयजल कोषांग, एसएसपी गरिमा मलिक को यातायात प्रबंधन कोषांग, सिविल सर्जन राज किशोर चौधरी को चिकित्सा कोषांग, आपदा प्रबंधन के अपर समाहर्ता मृत्युंजय कुमार को अग्निशमन और आपदा प्रबंधन कोषांग, कपिलेश्वर मंडल को रेलवे संबंधित कार्य कोषांग, कृष्ण कन्हैया प्रसाद सिंह को विधि-व्यवस्था कोषांग, अपर जिला दंडाधिकारी विनायक मिश्रा को हेल्पडेस्क कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी को परिवहन कोषांग का प्रभारी बनाया गया है।

Posted By: Inextlive