पाकिस्‍तान में आज सुबह एक यात्रियों से भरी बस में बम ब्‍लास्‍ट हो गया। सरकारी कर्मचारियों से भरी बस में विस्‍फोट से करीब 16 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं 20 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को उपचार हेतु अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं इस विस्‍फोट के कारणों की जांच कराई जा रही है।


अस्पताल में भर्ती पाकिस्तान में सरकारी कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस में बुधवार की सुबह एक शक्तिशाली बम विस्फोट होने से 16 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं इस धमाके में करीब 20 लोग अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह भीषण बम विस्फोट पेशावर की सुनहरी मस्जिद के नजदीक हुआ। बम धमाका उस समय हुआ जब सचिवालय की एक बस जो सरकारी कर्मचारियों को मर्दन से प्रांतीय राजधानी की ओर जा रही थी। बम विस्फोट होते ही क्षेत्र के आस-पास रहने वाले लोगों में भगदड़ मच गई और तुरंत ही इलाके की घेराबंदी कर ली गई और घायलों के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां घायलों का उपचार कराया जा रहा है। राहत कार्य जारी
वहीं इस घटना के बाद मौके पर राहत कार्य जारी है। इसके अलावा घटना स्थल पर जांच टीमें भी पहुंच गई हैं। हालांकि अभी हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने हमले की निंदा की है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा है। आपको बता दें कि पेशावर में इससे पहले भी कई बार ऐसे हमले हो चुके हैं। जिससे आम नागरिकों के साथ-साथ प्रवर्तन कर्मियों को भी निशाना बनाया जा चुका है। इसी शहर में  पाकिस्तानी सेना की एक प्रशासनिक सेना, XI कॉर्प का भी मुख्यालय है। वहीं इस हादसे के बाद से बसों में सफर करने वाले यात्री सकते में आ गए हैं।

inextlive from World News Desk

Posted By: Shweta Mishra