अमेरिकी नौसेना के 16 जवानों को मानव तस्करी और ड्रग्स बिक्री कराने में मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी गुरुवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित कैंप पेंडल्टन नौसैनिक अड्डे से हुई है।


वाशिंगटन (एएनआई)। अमेरिकी नौसेना के 16 जवानों को मानव तस्करी और ड्रग्स बिक्री मामले में शामिल होने के लिए गुरुवार को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी दक्षिणी कैलिफोर्निया स्थित कैंप पेंडल्टन नौसैनिक अड्डे से हुई है। एक अधिकारी ने अपने बयान में कहा, 'मानव तस्करी के एक मामले में पहले से जांच चल रही थी, उसी आरोप में सभी को गिरफ्तार किया गया है।' एक अन्य अमेरिकी अधिकारी ने सीएनएन को बताया कि गुरुवार की यह गिरफ्तारी इस महीने की शुरुआत में हुई एक घटना से जुड़ी है, जिसमें कैंप पेंडल्टन से जुड़े दो नौसैनिकों को पैसे लेकर अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर शरणार्थियों को अमेरिका में घुसपैठ कराने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था। ताइवान के पास से गुजरा अमेरिकी युद्धपोत, भड़का चीनपैसे लेकर पार करा रहे थे सीमा
गौरतलब है कि तीन जुलाई को कैंप पेंडल्टन से जुड़े दो नौसैनिकों को मेक्सिको से आए तीन शरणार्थियों को अवैध तरीके से अमेरिकी सीमा में घुसपैठ कराते वक्त पकड़ा गया था। पूछताछ में एक घुसपैठिये ने अमेरिका में प्रवेश के लिए नौसैनिकों को आठ हजार डॉलर (करीब साढ़े पांच लाख रुपये) देने की बात बताई थी। अमेरिकी बॉर्डर पेट्रोल एंजेट ने तीनों शरणार्थियों को नौसैनिक की कार से जाते समय पकड़ा था। इसी बीच, आठ अन्य अमेरिकी नौसैनिकों से भी ड्रग्स की तस्करी में उनकी भागीदारी को लेकर पूछताछ की गई है। नौसेना का कहना है कि जांच में दोषी पाए जाने के बाद अभी और जवानों की गिरफ्तारी होगी।

Posted By: Mukul Kumar