पुणे की एक किशोर लडक़ी आइएस से जुडऩे के लिए सीरिया जाना चाहती थी। इसके बारे में जानकारी मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते ने उसे रोका और अब वे उससे पूछताछ करने के साथ समझा बुझा भी रहे हैं।


समझाया जा रहा है लड़की को आतंकी संगठन आइएस के प्रभाव में आकर पुणे के मुस्लिम परिवार की 16 वर्षीय लडक़ी सीरिया जाने की फिराक में थी। कई दिनों तक उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के बाद महाराष्ट्र पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के अधिकारियों ने पिछले हफ्ते ग्यारहवीं कक्षा में पढऩे वाली इस होनहार लडक़ी से पूछताछ की थी। परिजनों और समुदाय के प्रतिष्ठित लोगों की मदद से अब उसे समझाने-बुझाने की कोशिश की जा रही है। व्यवहार में अचानक आए बदलाव से आयी नजर में
एटीएस अधिकारियों के मुताबिक लडक़ी शहर के एक नामी स्कूल में पढ़ती है। टीवी पर एक डॉक्यूमेंट्री देखने के बाद वह अल जजीरा चैनल पर आइएस से जुड़ी खबरों में दिलचस्पी लेने लगी। इंटरनेट पर आइएस के लोगों से संपर्क के बाद उसका रहन-सहन भी बदल गया। जींस-टॉप पहनने वाली लडक़ी अचानक बुर्का पहनने लगी। पूछताछ में उसने बताया कि वह दुनियाभर के करीब 200 युवाओं के संपर्क में थी। उसे मेडिकल की पढ़ाने के लिए सीरिया आने और आइएस की गतिविधियों से जुडऩे को कहा गया था।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth