अमेरिका में ईंधन लेने के लिए स्‍कूल के एक मैदान में उतरे विमान ने 26 लोगों को घायल कर दिया है। घायलों में 17 बच्चे भी शामिल हैं। दरअसल स्कूल के मैदान में खेल रहे थे और जब विमान ईंधन भरकर उड़ान भरने लगा तो बच्चे समेत सभी लोग घायल हो गए।


वाशिंगटन (एएनआई)। लॉस एंजिल्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की ओर जा रहा एक विमान गुरुवार दोपहर ईंधन लेने के लिए स्‍कूल के एक मैदान में उतरा और जब फ्यूल भरकर उड़ान भरने लगा तो 17 बच्चे सहित 26 लोग घायल हो गए। लॉस एंजिल्स काउंटी फायर डिपार्टमेंट के इंस्पेक्टर सीन फर्ग्यूसन ने सीएनएन को बताया कि यह घटना कैलिफोर्निया के कुडाही में पार्क एवेन्यू एलीमेंट्री में हुई। जब फ्यूल भरने के बाद विमान उड़ान भरने लगा तो बच्चे स्कूल के मैदान में खेल रहे थे, इसी बीच उनपर ईंधन का छींटा पड़ा, जिसमें उन्हें मामूली चोटें आईं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया बल्कि स्कूल में दर्जनों अग्निशामकों और पैरामेडिक्स ने उनका इलाज किया। अमेरिका में विपक्ष पर भड़के ट्रंप, बोले हमने आतंकी सोलेमानी को मारा लेकिन डेमोक्रेट्स का विरोध देश के लिए अपमानजनकटीम कर रही है लिक्विड का टेस्ट
फर्ग्यूसन ने बताया कि खतरनाक पदार्थों की जांच करने वाली एक टीम स्कूल में पहुंच गई है और लोगों पर पड़े लिक्विड का टेस्ट कर रही है। एक लिखित बयान में, लॉस एंजिल्स यूनिफाइड स्कूल डिस्ट्रिक्ट ने कहा कि शिक्षक यह सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक कक्षा की जांच कर रहे हैं कि कहीं किसी और को कोई चोट तो नहीं लगी। जिले का पर्यावरण स्वास्थ्य और सुरक्षा कार्यालय भी जवाब दे रहा है। यूट्यूब पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में विमान को आते हुए देखा जा रहा है। वीडियो को शूट करने वाले एलन डी लियोन ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने एक जोर की सीटी सुनी, जेट ईंधन को सूंघा और उनकी आंखों में जलन महसूस हुई। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने आगे पुष्टि की कि शंघाई-बाउंड प्लेन ने टेकऑफ के तुरंत बाद आपातकाल की घोषणा की और लॉस एंजिल्स हवाई अड्डे पर लौट आया। डेल्टा एयर लाइन्स के प्रवक्ता एड्रियन जी ने कहा, फ्लाइट में इंजन जुड़ी एक दिक्कत हो गई थी, जिसके लिए उसे हवाई अड्डे पर लौटन पड़ा।

Posted By: Mukul Kumar