कोरोना वायरस संकट के बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा कि मंगलवार को देश भर में कोविड-19 के कुल 17743740 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। भारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 15 लाख पहुंच गई है।

नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस के मामले अब काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। केद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 15 लाख के पार पहुंच गई है।इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नमूनों का परीक्षण बड़े स्तर पर किया जा रहा है। मंगलवार तक देश भर में कोविड-19 के कुल 1,77,43,740 नमूनों का परीक्षण किया गया। ट्विटर पर शेयर किए गए बुलेटिन में आईसीएमआर ने कहा 28 जुलाई तक परीक्षण किए गए कोविड-19 नमूनों की कुल संख्या 1,77,43,740 में अकेले मंगलवार को 4,08,855 नमूनों का परीक्षण किया गया।

COVID-19 Testing Update . For more details visit: https://t.co/dI1pqvXAsZ #ICMRFIGHTSCOVID19 #IndiaFightsCOVID19 #CoronaUpdatesInIndia #COVID19 pic.twitter.com/VbP0Sx7MAj

— ICMR (@ICMRDELHI) July 29, 2020


संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 15 लाख पार
भारत में इन दिनों कोरोना वायरस के मामले रफ्तार पकड़े हैं। आज बुधवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 15 लाख पार हो गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा रिकाॅर्ड किए गए डाटा के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 48,513 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की संख्या 15,31,669 पहुंच गई है। वहीं एक दिन में 768 नई मौतें हुईंं। इस तरह से कोरोना वायरस की वजह से भारत में अब तक करीब 34,193 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि यहां करीब 9,88,029 लोग भी ठीक हो चुके हैं। भारत में रिकवरी रेट 64.50 प्रतिशत है। वहीं सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,447 है।

Posted By: Shweta Mishra