करेंसी वैन की बजाए प्राइवेट कार से रकम ले जाना पड़ा भारी

27 वीकेएस-

-पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से हथियारबंद बदमाशों ने की लूट

-उत्तरकाशी के नौगांव से नकदी लेकर देहरादून करेंसी चेस्ट में जमा कराने जा रहे थे

देहरादून, विकासनगर:

शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने विकासनगर सीमा पर पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर से 18 लाख रुपये लूट लिए। वारदात देहरादून-टिहरी के बॉर्डर पर जमुना पुल के पास दिनदहाड़े हुई। मैनेजर यह रकम उत्तरकाशी के नौगांव की पंजाब नेशनल बैंक शाखा से देहरादून करेंसी चेस्ट में जमा कराने जा रहे थे। बैंक मैनेजर के साथ कार में बैंक का एक और कर्मचारी भी था।

लापरवाही पड़ी भारी

बैंक मैनेजर इतनी मोटी रकम लेकर अपनी प्राइवेट कार से देहरादून जमा कराने ले जा रहे थे। जबकि नियम के मुताबिक सुरक्षा की दृष्टि से बैंक की रकम सुरक्षा वैन से ले जायी जाती है।

तीन बदमाशों ने की लूट

जानकारी के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाश करीब ढाई घंटे तक मैनेजर व बैंककर्मी को आतंकित किए रहे। बदमाशों ने घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर दूर बैंक मैनेजर व कर्मी को कार समेत कोतवाली विकासनगर के ढालीपुर पावर हाउस इंटेक के पास छोड़ दिया और फरार हो गए। लूट की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा। सदानंद दाते, एसपी देहात टीडी बेला, एसपी सिटी अजय सिंह ने बैंक मैनेजर से पूछताछ की और घटनास्थल का मौका मुआयना कर सभी थाने व चौकियों को सघन चे¨कग के निर्देश दिए। समाचार लिखे जाने तक पूरे पछवादून में जगह जगह वाहनों की चे¨कग चल रही थी।

प्वाइंटर

ऐसे हुई लूट की वारदात

-बैंक मैनेजर वेदप्रकाश शर्मा शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे कैश लेकर दफ्तरी विशाल सिंह की प्राइवेट सेंट्रो कार से देहरादून के लिए चले।

-दोपहर करीब 12 बजे पीछे से आयी सफेद रंग की सेंट्रो कार में सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर कार को जमुना पुल के पास रोक लिया।

-कार से हथियार लिए तीन बदमाश निकले, जिन्होंने ड्राइवर विशाल को तमंचा दिखाते हुए पिछली सीट पर डाल दिया।

-एक बदमाश कार चलाने लगा और पीछे की सीट पर विशाल को कब्जाए बैठे दो बदमाशों में से एक ने तमंचा आगे की सीट पर बैठे बैंक मैनेजर वीपी शर्मा की कनपटी पर लगा दिया।

-बदमाशों ने 18 लाख रुपये की रकम अपने कब्जे में ली और अपने अन्य दो साथियों को रुपये से भरा बैग थमा दिया।

-बदमाशों ने करीब दो बजे मैनेजर, कर्मचारी व कार को ढालीपुर पावर हाउस इंटेक के पास छोड़ दिया।

-बदमाशों ने मैनेजर व कर्मचारी के मोबाइल्स की बैटरी निकालकर नहर में फेंक दी और कार की चाभी ले उड़े।

-कार सवार बदमाशों के फरार होने पर मैनेजर ने किसी के फोन से पुलिस कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी।

Posted By: Inextlive