बच्‍चे अपने शुरुआती दिनों में खेलकूद पर ध्‍यान देते हैं। उस दौर मे बच्‍चों के पास शब्‍द ज्ञान भी इतना नही होता है कि वो अपनी बात किसी को समझा पाएं। छोटी उम्र मे बच्‍चे अक्‍सर साफ बोल भी नही पाते हैं पर हम आप को एक ऐसी अनोखी बच्‍ची से मिलवाने जा रहे हैं जो अभी मात्र 18 महीने की है पर उसके ज्ञान के आगे उसकी उम्र बहुत कम लगती है।


मराठी अनुवाद करना जानती है अद्विकाहम बात कर रहे हैं महाराष्ट्र के नागपुर की रहने वाली अद्विका बाले की जो महज डेढ साल की उम्र मे 26 देशों की मुद्रा सहित कई चीजों का ज्ञान रखती हैं। वह सात अजूबों की तस्वीरें पहचान कर बता देती हैं कि वे कहां स्थित हैं। वह जानवरों की अंग्रेजी स्पेलिंग का अनुवाद मराठी में कर देती हैं। अद्विका की उम्र महज 18 महीने है लेकिन उनका हुनर कई बड़े लोगों को आसानी से मात दे सकता है। अद्विका की मां असावरी बताती है कि वह उस समय हैरान रह गईं जब पिछले महीने से उनकी बेटी ने सबकुछ बिंदास होकर बोलना शुरू कर दिया। किताबों के आसपास रहती है अद्विका
असावरी बताती हैं कि जब बेटी छह महीने की थी तभी से वह मेरे बोले गए शब्दों को बिना कठिनाई के बोल लेती थी। जब अद्विका इतना सब बोलने लगी तो मां ने अपनी बेटी के हुनर को पहचान कर उसे ऐल्फाबेट, फलों, जानवरों आदि के नाम चार्ट के फॉर्म में दिखाना और बताना शुरू किया। उन्होंने बताया कि जब वह 8 माह की हुई तो मैंने उसे देशों, मुद्राओं,अजूबों आदि के बारे में इंटरनेट के जरिए सिखाया। बच्ची के पिता सागर कहते हैं कि जब अद्विका 10 महीने की हुई तो वह सारे बॉडी पार्ट्स पहचान लेती थी। उसे पढ़ने का बहुत शौक है इसलिए वो किताबों के इर्दगिर्द ही रहती है।

Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra