-रेलवे हास्पिटल के आईसोलेशन वार्ड में सबसे ज्यादा एडमिट हैं कोरोना के मरीज

GORAKHPURÑ

गोरखपुर में कोरोना के केसेज बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को फिर 18 नए केस आए। जबकि, कोरोना से एक की मौत हो गई। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने इसकी पुष्टि की है। सीएमओ ने बताया कि फिलहाल कोरोना के 165 मरीजों का इलाज रहा है। सबसे ज्यादा मरीज रेलवे के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट हैं। मंगलवार को चार मरीजों ने कोरोना को मात दी।

कोरोना अपडेट्स

एक्टिव केस - 165

स्वस्थ हुए - 306

मौत - 14

कुल केस - 485

इन जगहों से आए केसेज

लालडिग्गी से -01

मिर्जापुर से -01

बसवनपुर से -01

मौर्या टोला से -01

काली चौराहा बड़हलगंज से -01

शुकुलपुरी से -01

महादेवा से -01

महुलिया पोयल से -01

तिवारीपुर से -02

बेलिया से -02

चिल्लूपार से -01

बड़गो पाली से -01

सुखना बेलीपार कौड़ीराम - 02

खजनी से -01

चिलुआताल चरगांवा से -01

कुल - 18

वजज्न

गोरखपुर में कोरोना के एक्टिव केस 165 हैं। इन सभी का इलाज चल रहा है। कुल 485 केस हो चुके हैं। इनमें से 14 की मौत हो चुकी है। जो गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive