थर्मल स्क्रीनिंग के बाद लंच पैकेट दिया गया

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर से रविवार सुबह बिहार के 22 जिलों के 1900 लोगों को 60 बसों से रवाना किया गया। बसों पर सवार होने से पूर्व लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण और थर्मल स्क्रीनिंग की गई। रास्ते के लिए लंच पैकेट में पूरी, सब्जी, मिष्ठान के साथ ही बोतल का पानी उपलब्ध कराया गया। डीएम कौशल राज शर्मा के अनुसार वाराणसी में जो अन्य प्रदेशों के श्रमिक, छात्र, श्रद्धालु लोग हैं, उन्हें घर भेजा गया। अभी तक झारखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के लोगों को भेजा जा चुका है। इसी क्रम में रविवार को बिहार के 22 जनपदों के 1900 लोगों को 60 बसों से भेजा गया। प्रत्येक बस में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए सिर्फ 30-30 लोगों को बैठाया गया। बिहार के ही अन्य जनपदों के शेष 1500 लोगों को सोमवार को बसों से ही भेजा जाएगा। तत्पश्चात अन्य प्रदेशों के लोगों को भी यहां से उनके गृह जनपदों के लिए संबंधित प्रदेशों में भेजा जाएगा।

Posted By: Inextlive