विभिन्न विभागों की भागेदारी से होगा वृहद पौध रोपण

शासन स्तर पर मॉनीटरिंग, एमडीए बनाएगा पंचवटी और नवग्रह

Meerut : प्रदेश में भारत छोड़ों आंदोलन की 77वीं वर्षगांठ पर 9 अगस्त को एक ही दिन इलेक्शन मोड में 22 करोड़ पौधे रोपे जाएंगे. अभियान के दौरान मेरठ में शुक्रवार को 19 लाख पौधों को रोपा जाएगा. पौधरोपण महाकुंभ-2019 के नाम से संचालित इस अभियान के तहत जनपद में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक वृहद पौधरोपण होगा.

11 नसरी से मिले पौधे

-केंद्रीय पौधशाला, रेंज रिठानी

-जटपुरा पौधशाला, रेंज रिठानी

-पूठखास पौधशाला, रेंज रिठानी

-परीक्षितगढ़ पौधशाला, रेंज परीक्षितगढ़

-तरबिया पुल जबूरी, रेंज परीक्षितगढ़

-किठौर पौधशाला, रेंज परीक्षितगढ़

-ढिकौली पौधशाला, रेंज हस्तिनापुर

-हस्तिनापुर पौधशाला, रेंज हस्तिनापुर

-सरधना मंडी समिति, रेंज सरधना

-अहमदाबाद पौधशाला, रेंज सरधना

-सलावा पौधशाला, रेंज सरधना

---

24 विभाग रोपेंगे पौधे

विभाग पौधे

ग्राम्य विकास विभाग 823300

राजस्व विभाग 97372

पंचायती राज विभाग 82430

उद्यान विभाग 81424

नगर विकास विभाग 68986

रक्षा विभाग 41050

बेसिक शिक्षा 33092

माध्यमिक शिक्षा 33007

कृषि विभाग 31626

आवास विकास विभाग 31037

लोक निर्माण विभाग 24714

सिंचाई विभाग 22150

स्वास्थ्य विभाग 12090

उच्च शिक्षा 9800

पुलिस विभाग 8220

रेशम विभाग 8000

पशुपालन विभाग 7875

उद्योग विभाग 7000

विद्युत विभाग 6295

सहाकारिता विभाग 3300

परिवहन विभाग 2000

श्रम विभाग 1800

प्राविधिक शिक्षा 1719

------------------

कुल 1437287

------------------

वन विभाग 494089

------------------

एमडीए 10000

------------------

महायोग 1941376

-----------------

---------

अभियान एक नजर में..

-वन विभाग द्वारा सभी विभागों को निशुल्क पौध, नर्सरी से उपलब्ध करा दी गई है.

-सुबह 7 बजे से पौध को पौधरोपण स्थल तक पहुंचाकर अभियान आरंभ किया जाएगा.

-चुनावी पैटर्न (इलेक्शन मोड) पर पौधरोपण अभियान का संचालन होगा.

-अभियान के दौरान पौधरोपण के लिए पर्याप्त लेबर को बंदोबस्त किया गया है.

-------

गांधी उपवन में 10 हजार पौधे

मेरठ विकास प्राधिकरण और वन विभाग गगोल रोड स्थित नगर निगम की करीब 25 एकड़ भूमि को 'गांधी उपवन' के नाम से विकसित किया जाएगा. अभियान के दौरान शुक्रवार को प्राधिकरण 10 हजार पौधों को रोपा जाएगा.

मौलश्री से होगा समापन

अभियान का समापन गगोल रोड स्थित गांधी उपवन में होगा. गणमान्य और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में गांधी उपवन में अंतिम पौधा 'तत्समय' के नक्षत्र वृक्ष माइमोसाप्स एलेंगाई (मौलश्री) का रोप जाएगा.

हर घंटे देना होगा अपडेट

डीएफओ अदिति शर्मा ने बताया कि विभागवार पौधरोपण अभियान का अपडेट हर घंटे विकास भवन स्थित कंट्रोल रूम को देना होगा. कंट्रोल रूम की टीम वन विभाग को घंटेवार डाटा को संकलित कर देगी.

---

शासन के निर्देश पर आज मेरठ में वृहद पौधरोपण अभियान का संचालन होगा. इस अभियान में करीब 25 विभाग हिस्सा ले रहे हैं. वन विभाग ने 42 प्रजातियों के करीब 20 लाख पौध तैयार की है, जिसे अभियान के दौरान रोपा जाएगा.

-अदिति शर्मा, डीएफओ, मेरठ

Posted By: