गुजरात के भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर आज एक बड़ा ट्रक हादसा हो गया। इसमें 19 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 6 लोग घायल हो गए है।

घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया
अहमदाबाद (पीटीआई)। गुजरात के भावनगर-अहमदाबाद हाइवे पर बवाल्याली गांव के पास आज सुबह एक बड़ा ट्रक हादसा हो गया है। पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक सीमेंट से लदा था। इसमें करीब 25 मजदूर सवार थे। इस दौरान अचानक से एक रोड पर मुड़ते समय ट्रक का बैलेंस बिगड़ गया और चालक का ट्रक के ऊपर से नियंत्रण हट गया। ऐसे में ट्रक पलटने से वहां अफरातफरी हो मच गई। वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।
फरार ड्राइवर की लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा
वहीं इस मामले को लेकर अहमदाबाद के पुलिस अधीक्षक आर वी असारी ने बताया कि हादसे का शिकार हुए 18 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक घायल की मौत अस्पताल में हुई। वहीं छह अन्य घायलों को भी उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में मरने वालों में 12 महिलाएं और तीन बच्चे भी शामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। ऐसे में पुलिस ने ट्रक को जब्त करने के बाद हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इतना ही नहीं ड्राइवर की भी तलाश जारी है। इसके लिए उसके लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।

रेलवे का महिलाओं को तोहफा! पैनिक बटन दबाओ, आरपीएफ बुलाओ

लेह हाइवे पर PM करेंगे एशिया की सबसे बड़ी सुरंग का शिलान्यास, जानें जोजिला सुरंग की खास बातें

Posted By: Shweta Mishra