एयर इंडिया की फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को जाने वाले 19 भारतीय छात्रों को विमानन सेवा ने बोर्डिंग पास देने से इंकार कर दिया। इस मामले में एयर इंडिया ने काली सूची में दर्ज विश्वविद्यालयों से दाखिला लेने को कारण बताया है।


एयर इंडिया ने कहा उन्हें छात्रों को रोकने का आदेश मिलाहैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर 19 छात्र तब हैरान रह गए, जब उन्हें अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट पर सवार नहीं होने दिया गया। वैध वीजा होने के बावजूद इन्हें बोर्डिंग पास नहीं दिया गया। इस मामले में एयर इंडिया का कहना है कि उन्हें इन छात्रों को अमेरिका जाने वाले विमान पर सवार नहीं होने देने का आदेश मिला था, क्योंकि छात्रों को ‘काली सूची में दर्ज विश्वविद्यालयों’ में दाखिला लेने का न्योता मिला था। वहीं अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने ईमेल से बताया, ‘जैसे ही हमें ताजा जानकारी मिलेगी, हम आपको तुरंत अवगत कराएंगे।’ हवाईअड्डे के आव्रजन अधिकारी का कहना था कि छात्रों को बोर्डिंग पास नहीं जारी किए गए थे। यह एयरलाइन की जिम्मेदारी होती है। हम इस मुद्दे में कुछ नहीं कर सकते हैं।


अमेरिका में चल रही है इन विश्वविद्यालयों के खिलाफ जांच

इससे पहले एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘अमेरिकी सीमा शुल्क व सीमा सुरक्षा एजेंसी से 19 दिसंबर, 2015 को मिले संदेश में कहा गया था कि कैलिफोर्निया प्रांत में सैन जोस स्थित सिलिकन वैली तथा फोरमांट स्थित नार्थ वेस्टर्न पॉलीटेक्निक कॉलेज जांच के दायरे में हैं। सैन फ्रांसिस्को आने वाले छात्रों को अमेरिका में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है। उन्हें भारत भेज दिया गया है।’ पहले भी वापस भेजे जा चुके हें छात्र बयान के अनुसार, ‘हमने अतीत में देखा है कि इन संस्थानों में जिन्होंने दाखिला लिया, उन्हें अमेरिका पहुंचने के साथ ही वापस भेज दिया गया। इन छात्रों को शर्मिंदगी से बचाने और उनके पैसे सुरक्षित रखने के लिए हमने उन्हें विमान में चढऩे से रोका। एयरलाइन छात्रों को टिकट के पूरे पैसे लौटा रही है।’ बयान के अनुसार, एयर इंडिया से सैन फ्रांसिस्को गए 14 छात्रों को भारत वापस भेजा जा चुका है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Molly Seth