कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जिसपर सिद्धू ने कोर्ट से सरेंडर करने के लिए कुछ सप्ताह का समय मांगा है। बता दें कोर्ट ने उन्‍हें एक साल की सजा सुनाई है।


नई दिल्ली (पीटीआई)। सुप्रीम कोर्ट ने गुरूवार को को सिद्धू को मामले में एक साल की सजा सुनाई थी। जिसपर सिद्धू की ओर से वरिष्ठ एडवोकेट ए एम सिंघवी ने जस्टिस ए एम खानविलकर की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मामले का उल्लेख किया और कहा कि पूर्व क्रिकेटर को सरेंडर करने के लिए कुछ सप्ताह चाहिए। सिंघवी ने बेंच से कहा कि वह निश्चित रूप से जल्द ही आत्मसमर्पण करेंगे, लेकिन कुछ सप्‍ताह के बाद। साथ ही कहा कि वह अपने मेडिकल मामलों को व्यवस्थित करना चाहता है, इसलिए उन्‍हें थोड़ा समय चाहिए। चीफ जस्टिस के सामने करना होगा उल्लेख
जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने सिंघवी से कहा कि इस मामले में फैसला एक विशेष बेंच ने पास किया है। आप उस आवेदन को दायर कर सकते हैं और चीफ जस्टिस के सामने इसका उल्लेख कर सकते हैं। साथ ही कहा कि यदि चीफ जस्टिस आज उस पीठ का गठन करते हैं, तो हम उस पर विचार करेंगे। जिसपर सिंघवी ने कहा कि वह चीफ जस्टिस के समक्ष मामले का उल्लेख करने का प्रयास करेंगे।

Posted By: Kanpur Desk