टीम इंडिया के बॉलर्स ने कराई है मैच में शानदार वापसी अब बल्लेबाजों को करना होगा कमाल.


407 का टारगेटइंडिया- न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे ऑकलैंड में पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की है. न्यूजीलैंड की दूसरी पारी मात्र 105 रन पर ढ़ेर हो गयी है. वहीं टीम इंडिया को अब 407 रनों का लक्ष्य मिला है. टीम इंडिया के बॉलर्स ने शानदार गेंदबाजी कर टीम की मैच में वापसी कराई है. अब देखना ये है कि टीम इंडिया इतने बड़े टारगेट को चेज कर पाती है या नहीं. टीम इंडिया की ओर से तीनों पेसर बॉलर्स जहीर(23/2), इशांत(25/2) और शमी(37/3) ने तीन-तीन विकेट लिए है, वहीं जडेजा को एक विकेट मिला है.शिखर लौटे फॉर्म में


टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बना लिए हैं. मुरली विजय के जल्दी आउट हो जाने के बाद शिखर धवन आज अपनी फॉर्म में लौटते दिखाई दे रहें हैं. शिखर 49 रन के स्कोर पर पुजारा(22) के साथ नॉट आउट हैं.live score देखने के लिए क्लिक करेंफालोऑन नहीं दिया

न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया के बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जारी है. पहले टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया की पारी में यहां सिर्फ 202 रनों पर ढेर हो गई. कल के स्कोर 130 पर 4 विकेट से आगे खेलते हुए टीम इंडिया के बल्लेबाज सिर्फ 72 रन जोड़ पाए. न्यूजीलैंड को पहली पारी के आधार पर 301 रनों की लीड मिली थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने फालोऑन नहीं देकर खुद खेलने का फैसला किया लेकिन लंच तक 17 रनों पर उसके चार विकेट गिर गए थे. Hindi news from Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma