- विवाह समारोह में काम करने आए थे मजदूर, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर परिजनों को दी सूचना

CHAMPAWAT: गेस्ट हाउस में आयोजित विवाह समारोह में मजदूरी करने आए दो मजदूर हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए. करंट लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वाले मजदूर पीलीभीत के रहने वाले थे.

लोहे की सीढ़ी में उतरा करंट

वेडनसडे सुबह नगर स्थित अन्नपूर्णा बारात घर में न्यूरिया निवासी व्यक्ति के पुत्र का विवाह समारोह था. बारात घर में टेंट लगाया जा रहा था. रिंकू कुमार कश्यप (36) पुत्र परमेश्वरी दयाल निवासी रंगी लाल चौराहा, पीलीभीत उत्तर प्रदेश और भगवानदास (40) पुत्र हुकुम चंद निवासी ग्राम सडा थाना न्यूरिया, पीलीभीत यहां काम कर रहे थे. इसी दौरान जिस लोहे की सीढ़ी पर चढ़कर दोनों काम कर रहे थे वह वहां से गुजर रही 11 हजार केवीए की हाईटेंशन लाइन से जा लगी. लोहे की सीढ़ी में करंट उतरने से दोनों बुरी तरह झुलस गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वर्तमान में दोनों खटीमा के बालाजी टेंट हाउस स्वामी मुकेश कुमार के यहां कार्यरत थे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दे दी है.

Posted By: Ravi Pal