- हादसे में वाहन सवार आठ लोग हुए घायल

- साकरसैंण से खंड मल्ला गांव जा रही थी बारात

PAURI: बारात का एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. हादसे में वाहन सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ और जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया गया है. हादसे के बाद से वाहन चालक फरार हो गया.

संडे को पौड़ी जिले के थलीसैंण विकासखंड के साकरसैण गांव से एक बारात खंड मल्ला गांव के लिए चली. बारातियों को ले जा रहे वाहनों में से एक मैक्स वाहन खंड-नौटी कर्णप्रयाग मार्ग पर पंदयारगाड़ के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. स्थानीय लोगों व बारातियों ने रेस्क्यू कर घायलों को खाई से बाहर निकाला. पैठाणी थानाध्यक्ष र¨वद्र सिंह ने बताया कि हादसे में 34 वर्षीय विनोद पुत्र कल्याण सिंह और 32 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र रामचरण निवासी साकरसैंण की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. जबकि आठ घायल हो गए. घायलों में मनोहर सिंह, प्रदीप, विशंभर, र¨वद्र सिंह, प्रमोद सिंह का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में चल रहा है. तीन अन्य घायलों नरेंद्र सिंह, संकुली देवी व महाराज को जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर किया गया है. हादसे के बाद से वाहन चालक फरार है.

Posted By: Ravi Pal