KOTDWAR: लक्ष्मणझूला- कांडी-दुगड्डा- धुमाकोट हाईवे पर दुगड्डा-सेंधीखाल के मध्य तेज रफ्तार ट्रक खड्ड में जा गिरा। दुर्घटना में ट्रक चालक समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि परिचालक को घायल स्थिति में कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती करवाया है।

तेज रफ्तार के कारण हुआ एक्सीडेंट

रिखणीखाल ब्लॉक के अंतर्गत कोटड़ीसैंण से कोटद्वार की ओर आ रहा एक ट्रक दुगड्डा-सेंधीखाल के मध्य अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरा। मध्य रात्रि आसपास के ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद एसडीआरएफ की टीम के साथ ही लैंसडौन व कोटद्वार से पुलिस टीमें मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किए। करीब दो घंटे तक चलाए गए रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीम ने ट्रक से तीन लोगों को बाहर निकाला और कोटद्वार के बेस चिकित्सालय में भेज दिया, जहां चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल को चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति ने स्वयं को नेपाल के अंतर्गत ग्राम डांढीकांत (दहिलेख) निवासी कमल रोकाया (40) पुत्र मोतीराम रोकाया बताया। कमल ने बताया कि ट्रक को द्वारीखाल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम दगड़ा निवासी रमेश बलूनी (45) पुत्र स्व.मायाराम बलूनी चला रहा था, जबकि ग्राम डाबर-कोटड़ीसैंण निवासी हरेंद्र गुसाई (50) पुत्र विजय सिंह गुसाई ट्रक में सवार थे। कोतवाल ने बताया कि दुर्घटना में रमेश व हरेंद्र की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि कमल का कहना था कि दुर्घटना का कारण ट्रक की रफ्तार तेज होना था। बताया कि तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ पर चालक रमेश बलूनी का ट्रक से नियंत्रण छूट गया और ट्रक खड्ड में जा गिरा।

Posted By: Inextlive