एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाली अश्विनी अकुंजी और एक अन्य एथलीट प्रियंका पंवार भी डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाई गई हैं.

अश्विनी अकुंजी उसी 4 गुना 400 मीटर रिले टीम का हिस्सा है जिसके दो सदस्य पहले ही डोप टेस्ट में पॉजीटिव पाए जा चुके हैं। अश्विनी और प्रियंका को एनाबॉलिक स्टेरायड के इस्तेमाल का दोषी पाया गया है।

ये दोनों एथलीट एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जापान जा रही टीम का हिस्सा थे लेकिन अब उन्हें टीम से हटा लिया गया है। पिछले कुछ दिनों में भारत के आठ एथलीट डोप टेस्ट में फ़ेल हुए हैं।

अश्विनी और प्रियंका को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक एमएल डोगरा ने अश्विनी और प्रियंका के निलंबन की पुष्टि की है। इन दोनों का टेस्ट भी पिछले हफ्ते पटियाला में एंटी डोपिंग एजेंसी ने किया था।

इस बीच पिछले हफ्ते पॉजीटिव पाई गई दो एथलीटों सिनी जोस और मनदीप कौर बी सैंपल का टेस्ट दिल्ली में हो रहा है।

Posted By: Inextlive