- चार धाम में अब तक 48 यात्रियों की हार्ट अटैक से हुई मौत

GOPESHWAR: बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आई दो महिला यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यात्रा शुरू होने से अब तक चार धाम में 48 यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हुई है। बदरीनाथ धाम में हार्ट अटैक से मरने वाले यात्रियों की संख्या चार पहुंच गई है।

 

बदरीनाथ में अब तक हार्ट अटैक से चार मौतें

जानकारी के अनुसार कोटा (राजस्थान) से परिजनों के साथ बदरीनाथ धाम की यात्रा पर आई 45-वर्षीय इंद्रा नागर की शुक्रवार दोपहर के समय अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्हें तत्काल हेलीकॉप्टर से सीएचसी जोशीमठ लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, दावणगिरी (कर्नाटक) निवासी सरस्वती देवी (60) पत्नी धनंजय को कोतवाली के पास सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई। एसडीआरएफ के जवानों ने सरस्वती को तत्काल सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत बताया। चार धाम में अब तक हार्ट अटैक से 48 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इनमें 28 यात्रियों की मौत केदारनाथ धाम में हुई। यमुनोत्री धाम में 14, बदरीनाथ धाम में चार और गंगोत्री धाम में दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत हुई है।

Posted By: Inextlive