- रायपुर रेंज स्थित हेलीपैड के पास तरला नागल में दबोचे गए शिकारी

- बटेर, तीतर, खरगोश जैसे वाइल्ड एनिमल्स व ब‌र्ड्स का करते थे शिकार

देहरादून,

मसूरी फॉरेस्ट डिविजन की रायपुर रेंज के आमवाला तरला नागल से फॉरेस्ट की ज्वाइंट टीम ने दो जंगल शिकारियों को दबोचा। फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम पिछले दो सप्ताह से शिकारियों की तलाश में जुटी हुई थी। मंडे को रायपुर रेंज व फॉरेस्ट हेडक्वार्टर की स्पेशल रेस्क्यू टीम शिकारियों को पकड़ पाई। शिकारियों के कब्जे से 10 जाल व बाइक भी बरामद हुए। दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

जाल लेकर शिकार की फिराक में

फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम शिकारियों की तलाश में दो सप्ताह से लगी हुई थी। मंडे को टीम ने जंगल में शिकार की फिराक में घूम रहे शिकारी गोपाल पुत्र गुणवंत राम व चिंटू पुत्र अशोक निवासी खुड़बुड़ा मोहल्ला गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए शिकारी लंबे समय से इलाके में सक्रिय थे और जाल बिछाकर वन्यजीवों का शिकार करते थे। इनके और साथी भी हो सकते हैं, ऐसे में फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की टीम पड़ताल कर रही है। डीएफओ मसूरी कहकशां के अनुसार शिकारियों से 10 जाल, बाइक और शराब की बोतलें भी बरामद की गई है। ज्वाइंट रेस्क्यू टीम में रवी जोशी, जीतेंद्र बिष्ट, गौतम क्षेत्री आदि मौजूद रहे। इन शिकारियों को वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन एक्ट 1972 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Posted By: Inextlive