पाकिस्तान में हुए बम विस्फोट में दो स्कूल शिक्षक मारे गए हैं। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

पेशावर (पीटीआई)अफगानिस्तान के सीमावर्ती उत्तर-पश्चिमी प्रांत में सड़क किनारे हुए बम विस्फोट में दो स्कूल शिक्षक मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बाजुअर जिले में दमादोला इलाके में एक धारा के पास जब बम विस्फोट हुआ तो दोनों शिक्षक बाइक से जा रहे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, एक निजी स्कूल में शिक्षक अब्दुर रहमान और एक सरकारी स्कूल के शिक्षक इस्माइल की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। किसी भी व्यक्ति या आतंकवादी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन तालिबान आतंकवादी अक्सर इस तरह के हमलों को अंजाम देते हैं।

विद्रोह खत्म करने के लिए पाकिस्तान ने चलाया अभियान

पाकिस्तानी सेना ने 2014 में उत्तरी वजीरिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने और क्षेत्र में लगभग एक दशक लंबे विद्रोह को समाप्त करने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया। इससे पहले, 9 मई को ईरान की सीमा से सटे दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में सड़क किनारे पाक सेना का एक गश्ती वाहन बम के चपेट में आ गया, जिसके कारण एक आर्मी मेजर सहित कम से कम छह सुरक्षाकर्मी मारे गए। सेना ने एक बयान में कहा कि अर्धसैनिक फ्रंटियर कोर के एक वाहन को ईरान की सीमा से लगभग 14 किमी दूर केच जिले के बुलदा इलाके में एक रिमोट नियंत्रित तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (IED) के माध्यम से निशाना बनाया गया था। सेना के अनुसार, 'एक मेजर और पांच सैनिक मारे गए जबकि एक सैनिक घायल हो गया।'

Posted By: Mukul Kumar