20-20 सफाई कर्मचारियों की टीम करेगी वार्डो की सफाई

Meerut। कूडे़ की समस्या का निस्तारण भले ही अभी अधर में हो लेकिन निगम ने स्वच्छता रैकिंग में सुधार के लिए नगर की गलियों व मोहल्लों की सफाई योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। कई माह से अधर में अटके नगर के वार्डो के लिए निगम ने सफाई कर्मचारियों और अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए निर्धारित समय का टारगेट तय किया है। इस तय समय पर नगर के सभी वार्डो और चौराहों तक से गंदगी पूरी तरह साफ होगी।

20-20 की डयूटी

निगम के 3200 के करीब संविदा और नियमित कर्मचारियों को फिलहाल प्रत्येक वार्ड में कम से कम 20-20 सफाई कर्मचारियों को सफाई की डयूटी दी गई है। रोजाना प्रत्येक वार्ड में सुपरवाइजर की निगरानी में यह सफाई कर्मचारी वार्ड की सफाई का काम पूरा करेंगे। इसमें वार्डो की सड़कों से लेकर चौराहे, पार्क व गलियां शामिल होंगी। सभी सफाई कर्मचारी समय से वार्ड मे डयूटी पूरा करें इसकी जिम्मेदारी सुपरवाइजर की होगी।

वार्डो की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों को सख्त आदेश जारी किए हैं नियमित रुप से वार्ड की सफाई हो रही है। कुछ समय में वार्डो की गंदगी पूरी तरह साफ होगी।

डॉ। कुंवर सेन, नगर स्वास्थ्य अधिकारी

Posted By: Inextlive