राजस्‍थान सरकार ने लोगों की समस्‍याओं के निपटारे के लिए एक आनलाइन 'संपर्क पोर्टल' की शुरुआत की थी। प्रदेश के लोग अपनी किसी भी तरह की समस्‍या को सीधे संपर्क पोर्टल पर भेज देते हैं। इस बीच एक लड़के ने हद ही कर दी। इस युवक ने अपनी शादी करवाने को लेकर सरकार से मांग की। पढ़ें पूरी खबर....


सरकारी बाबू मेरी शादी करा दोटूटी सड़कों से लेकर पानी-बिजली की समस्या को सुलझाने वाला संपर्क पोर्टल अब शादी भी करवाने लगा है। इस बार विभाग के पोर्टल में एक ऐसी शिकायत आई है, जिसका निपटारा करना शायद राजस्थान सरकार के लिए संभव न हो। भीलवाड़ा के रहने वाले 20 साल के युवक ने 13 अक्टूबर को इस पोर्टल के माध्यम से अपने लिए योग्य पत्नी की मांग की है। अपनी समस्या रखते हुए युवक ने लिखा है, 'वो 20 साल का लंबा, सुंदर, गुर्जर समुदाय का युवक है और वर्तमान में 11वीं कक्षा में पढ़ता है।'यह भी पढ़ें : रूसी अफसर को हुआ मजदूर के बेटे से प्यार, शादी करने आईं सात समंदर पारपहले 21 साल का होना पड़ेगा
इस लड़के ने आगे यह भी लिखा कि उसे अपनी गुर्जर समुदाय की लड़की की तलाश है। लड़की घरेलू होनी चाहिए जो उसके माता-पिता की सेवा कर सके। ऐसे में वह सरकार से प्रार्थना करता है कि उसकी शादी जल्द से जल्द करवा दें। युवक ने अपनी रिक्वेस्ट सरकार के बीपीएल परिवारों को मिलने वाली वित्तीय सहायता के कॉलम में डाली थी, जिसे सामाजिक न्याय एवं ​अधिकारिता विभाग को भेज दिया गया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने 21 अक्टूबर के अपने जवाब में युवक को कहा कि वो अभी 20 साल का है और भारतीय कानून के मुताबिक वो अभी शादी नहीं कर सकता है। इसके साथ ही युवक को सलाह दी गई कि वो 21 साल का होने के बाद गुर्जर समुदाय के लोगों की सहायता से अपनी शादी करे।यह भी पढ़ें : एक 22 साल की लड़की की पसंद हैं बूढ़े मर्द!Weird News inextlive from Odd News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari