खिलाडिय़ों का वेतन विवाद सुलझना बेहद मुश्किल इंडिया का दौरा भी खतरे में

भुगतान विवाद के चलते अगले महीने से 200 से ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स को बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलियन क्रिकटर्स एसोशिएसन के अध्यक्ष ग्रेग डायर का कहना है कि डेडलाइन पर खिलाडिय़ों का वेतन विवाद सुलझना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। समझौते की बुनियादी बातें सुलझते हुए नहीं दिख रही है। 200 से अधिक ऑस्ट्रेलिया के सबसे सीनियर क्रिकेटर्स 1 जुलाई से बेरोजगार हो सकते हैं। हम हर संभावना को ध्यान में रखते हुए मदद करने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन वो बेरोजगार होंगे।

 

सैलरी को लेकर विवाद जारी
बता दें कि बीते कुछ समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड के बीच सैलरी को लेकर विवाद जारी है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चाहते हैं कि उनका वेतन एक निर्धारित ढांचे के मुताबिक चले लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसके पक्ष में नहीं है। वहीं 30 जून को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट (केंद्रीय अनुबंध) में शामिल सभी खिलाडिय़ों का बोर्ड के साथ करार खत्म हो रहा है। इसके चलते डेविड वॉर्नर समेत कई दिग्गज खिलाडिय़ों ने कह दिया है कि अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी बात नहीं मानता है तो वे ना तो बांग्लादेश दौरे पर जाएंगे और न ही इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज खेलने मैदान पर उतरेंगे।

 

बांग्लादेश दौरे पर वॉर्नर ने रखी शर्त
27 अगस्त से शुरू हो रहे बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है और वॉर्नर ने आगे कहा कि मैं और टीम का हर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलना चाहता है। अगर हमारी मांगों को माना नहीं जाता तो हम बांग्लादेश नहीं जाएंगे। हो सकता है कि अगर बोर्ड और खिलाडिय़ों के बीच कोई समझौता नहीं हुआ तो शायद एशेज भी ना हो। वहीं अंग्रेजी अखबार द ऑस्ट्रेलियन के अनुसार ऑस्ट्रेलिया को भारत में 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। अगर ये विवाद नहीं सुलझा तो साल 2018-19 में भारत भी ऑस्ट्रेलिया दौरा रद कर सकता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra