आज 25 अगस्‍त को लॉंच हुए 200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट निकालने के लिए जुटी भीड़।

आपके लिए काम की खबर ये है कि 50 और 200 रुपए के नए नोट बाजार में आ चुके हैं, अगर आपको ये नोट लेने हैं तो भारतीय रिजर्व बैंक की दिल्ली शाखा से हासिल कर सकते हैं। आज यानि शुक्रवार सुबह से ही आरबीआई के दिल्ली ऑफिस के बाहर 200 रुपए के नए नोट लेने के लिए लंबी लंबी लाइने लगी रहीं। नोट बंदी के 2000 और 500 का नोट पाने के लिए लोगों में जैसा जोश था वैसा ही जोश आज दिल्ली के लोगों में दिखाई दिया।


ऐपल के कर्मचारी अपने नए spaceship ऑफिस में जाने की बजाय कंपनी छोड़ने की धमकी क्यों दे रहे हैं?

200 रुपए और 50 रुपए के नए नोट के ये हैं फीचर्स

1-   नोट को आढ़ा तिरक्षा करके देखने पर सुरक्षा धागे का रंग हरा और नीला हो जाएगा।

2-   नोट पर लिखे सीरियल नंबर बांए से दाएं आकार में बढ़ते हुए दिखाई देंगे।

3-   नोट पर बहुत ही छोटे अक्षरों में RBI, India, 200 और भारत लिखा हुआ है।

4-   गांधी जी की तस्वीर नोट के मध्य में दिख रही है।

5-   नोट पर महात्मा गांधी की मेन तस्वीर के अलावा एक वॉटरमार्क इमेज भी दिख रही है।

6-   नोट के पिछले हिस्से में बांयी ओर स्वच्छ भारत मिशन का लोगो और मैसेज अंकित है।

7-   इस नए नोट में सांची का स्तूप दिखाई दे रहा है।

8-   स्वच्छ भारत मिशन लोगो और स्लोगन के अलावा कई भाषाओं में 200 लिखा है।

9-   नए नोट की लंबाई 146 मिलीमीटर और चौड़ाई 60 मिमी है।

10- नोट के सुरक्षा धागे पर RBI और भारत छपा हुआ है।

 

लाखों कमाने वाला ये IT मैनेजर खेती करने हर हफ्ते जाता है अपने गांव


Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra