आगरा। आंबेडकर विवि ने एजेंसियों से सत्र 2013-14 के परीक्षाफल का डाटा ले लिया है। इसे विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, छात्रों से 10 दिन में परीक्षाफल संबंधी शिकायतें मांगी गई हैं। जांच के बाद संशोधन किया जाएगा। इसके बाद परीक्षाफल तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।

विवि का सत्र 2013-14 का परीक्षाफल डिजिटैक्स प्राइवेट लिमिटेड और शुभा टेक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा तैयार कराया गया। रिजल्ट में गड़बड़ी और भुगतान न होने पर एजेंसी ने बीच में ही काम छोड़ दिया। इससे विवि के पास सत्र 2013-14 का परीक्षाफल नहीं था, विवि ने एजेंसी से परीक्षाफल का डाटा ले लिया है। इससे विवि की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। कुलसचिव केएन सिंह ने बताया कि छात्र विवि की वेबसाइट से अपने रोल नंबर से परीक्षाफल देख सकते हैं, इसमें नंबर, नाम में गड़बड़ी सहित अन्य ब्योरा गलत होने पर परीक्षाफल अपूर्ण होने की शिकायत कुलसचिव कार्यालय में कर सकते हैं। इसके लिए 10 दिन का समय दिया गया है, इन शिकायतों का निस्तारण करने के बाद परीक्षाफल तैयार किया जाएगा। इससे विवि की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, इसमें संशोधन नहीं हो सकेगा।

Posted By: Inextlive