थॉमस मुलर की हैट्रिक की बदौलत फ़ु़टबॉल विश्व कप में जर्मनी ने पुर्तगाल को 4-0 से मात दी है.


सोमवार को ब्राज़ील के शहर साल्वादोर में ग्रुप जी में जर्मनी और पुर्तगाल के बीच मुक़ाबले का फ़ैंस को बेसब्री से इंतज़ार था.सबकी निगाहें पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर थीं.लेकिन मैच रहा जर्मनी के मुलर के नाम जिन्होंने पहले हाफ़ में दो और दूसरे में एक गोल कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी.मुलर बनाम पेपेखेल के 11वें मिनट में ही थॉमस मुलर ने जर्मनी को मिली पेनल्टी को गोल में बदलकर मैच का पहला गोल दाग़ा.मैट्स ह्यूमल्स ने 32वें मिनट में जर्मनी की ओर दूसरा गोल किया.पुर्तगाल के मशहूर खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने फैंस को निराश किया.पहले हाफ़ के 45वें में मिनट में मुलर के दूसरे गोल ने जर्मनी को मैच में 3-0 की बढ़त दिला दी.मुलर की हैट्रिक
दूसरे हाफ़ में भी जर्मनी का दबदबा कायम रहा. चौथा गोल थॉमस मुलर ने 82वें मिनट में दागा और मैच जर्मनी के नाम रहा.विश्व कप में ये जर्मनी का 100वां मैच था. वहीं पुर्तगाल की विश्व कप में ये अब तक की सबसे बड़ी हार है.जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्कल भी अपने खिलाड़ियों की हौसलाअफ़ज़ाई के लिए स्टैंड्स में मौजूद थीं.

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari