अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप के लिए छह टीमों ने क्वाॅलीफाई कर लिया है। आइए जानें कौन हैं वो टीमें...


कानपुर। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 वर्ल्डकप के लिए छह टीमों ने क्वाॅलीफाई कर लिया है। दुबई में चल रहे क्वाॅलीफाॅयर मैचों में 14 टीमों ने अपनी किस्मत आजमाई मगर ऑस्ट्रेलिया का टिकट सिर्फ छह टीमों को मिला। इसमें पापुआ न्यू गिनी, अायरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया, स्काॅटलैंड और ओमान की टीमें शामिल हैं। अब ये छह टीमें अगले साल होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में हिस्सा लेंगी। हालांकि इन छह टीमों को बड़ी टीमों से भिड़ने के लिए एक और परीक्षा पास करनी होगी।अक्टूबर 2020 से शुरु होगी जंग2020 टी-20 वर्ल्ड कप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया कर रहा है। टूर्नामेंट के सभी मैच सात शहरों में खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 18 अक्टूबर से होगी और फाइनल मुकाबला 15 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप दो राउंड में खेला जाएगा। इसमें फर्स्ट राउंड और सुपर 12 के मैच खेले जाएंगे।
फर्स्ट राउंड ऐसे खेला जाएगा


क्वाॅलीफाॅयर राउंड में जीतने वाली छह टीमें टी-20 वर्ल्डकप के ग्रुप स्टेज में रखी जाएंगी। इन छह टीमों के साथ-साथ श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें भी होंगी। इस तरह कुल आठ टीमें ग्रुप स्टेज में रहेंगी। इन आठ टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। दोनों ग्रुप में जो टाॅप 2 टीमें होंगी वो सुपर 12 में शामिल होंगी।24 अक्टूबर से शुरु होगी असली जंगफर्स्ट राउंड के परिणाम आने के बाद सभी टीमों को दो गुप में बांटा जाएगा। इसमें टी-20 रैकिंग की टाॅप 8 टीमों की डायरेक्ट एंट्री होगी। वहीं बाकी चार टीमें वो होंगी जो फर्स्ट राउंड में खेले गए दोनों ग्रुप की टाॅप 2 टीमें होंगी।गुप 1 - पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, फर्स्ट राउंड गुप ए की टीम 1 और फर्स्ट राउंड गुप बी की टीम 2गुप 2 - भारत, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, फर्स्ट राउंड गुप बी की टीम 1 और फर्स्ट राउंड गुप ए की टीम 2

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari