चीन में होने वाले 2022 एशियन गेम्स का मैस्कट शुक्रवार को ऑनलाइन रिवील कर दिया गया। कोरोना वायरस को देखते हुए यह समारोह डिजिटल आयोजित किया गया।

हांग्जो (पीटीआई)। तीन स्पोर्टी रोबोट, जिसे सामूहिक रूप से 'स्मार्ट ट्रिपल' के नाम से जाना जाता है। यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों का प्रतिनिधित्व करता है। इसे शुक्रवार को पूर्वी चीन के हांग्जो शहर में दो साल बाद होने वाले एशियन गेम्स के अफिशल मैस्कट के रूप में रिवील किया गया। इन तीन मैस्कट रोबोट को कांग्कोंग, लियानलियन और चेनचेन नाम दिया गया। ये हांग्जो शहर और झेजियांग प्रांत की इंटरनेट प्रगति को दर्शाते हैं।

2022 में चीन में होगा आयोजन

19वें एशियन गेम्स का आयोजन दो साल बाद चीन के हांग्जो शहर में आयोजित होना है। ये टूर्नामेंट 10 से 25 सितंबर 2022 तक खेला जाएगा। चीन में आयोजित होने वाला यह तीसरा एशियन गेम्स होगा। इससे पहले 1990 में बीजिंग और 2010 में ग्वांझोउ मेंइसका आयेाजन हो चुका है। इस टूर्नामेंट में 45 देशों के प्रतिभागी 42 खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने आएंगे।

3️⃣ Robot triplets - Congcong, Lianlian and Chenchen, representing 3️⃣ UNESCO World Heritage Sites of Hangzhou will be the official mascots of the 2022 Asian Games! 🙌#AsianGames2022 pic.twitter.com/5ZQJZ4vyTg

— Olympic Council of Asia (@AsianGamesOCA) April 3, 2020मैस्कट की यह है विशेषता

मैस्कट रोबोट कांग्कोंग लिआंगझू के पुरातात्विक खंडहर का प्रतिनिधित्व करता है। यह खंडहर 5000 साल पुराना है। वहीं 'लियानलियन' मैस्कट पश्चिम झील का प्रतिनिधित्व करता है और नाम एक झील को भरा हुआ दर्शाता है। तीसरा शुभंकर 'चेनचेन' है, जो बीजिंग-हांग्जो का प्रतिनिधित्व करता है। आयोजन समिति को शुभंकर के लिए 4,633 प्रस्तुतियाँ मिलीं थी, जिसमें एक को चुना गया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari