-सदर तहसील की ओर से 104 राशन किट बांटे गए

-डीएम ने किया थानों के माध्यम से भोजन वितरण का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण और उससे बचाव के लिए किए गए लॉकडाउन के दौरान वाराणसी में रह रहे स्थानीय तथा दूसरे प्रदेश अथवा जनपदों के गरीब, निराश्रित, दिहाड़ी मजदूर, असहाय लोगों को खान-पान की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा रोजाना सुनिश्चित कराया जा रहा है। जोग जहां पर आवासित है। आवासित कराए गए हैं, उन स्थानों पर डीएम कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार वीडीए वीसी राहुल पांडेय की देखरेख में सुबह और शाम कुक्ड फूड पैकेट उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही जनपद के तहसील सदर, राजातालाब एवं पिंडरा क्षेत्र में गरीब एवं निराश्रित लोगों को एसडीएम के जरिए खाद्यान्न सामग्री का वितरण भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। डीएम ने बताया कि मंगलवार सुबह 10300 और रात में 10300 फूड पैकेट उपलब्ध कराए गए। तहसील सदर क्षेत्र में 104 राशन किट बांटे गए। राजा तालाब में 65 तथा पिंडरा में 80 लोगों को राशन किट उपलब्ध कराया गया।

Posted By: Inextlive