सब जानना चाहते हैं कि क्‍या वजह थी कि रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने अचानक 21 अप्रैल को ही शादी कर ली. पर सच तो ये है कि ये अचानक की गयी मैरिज नहीं बल्‍कि एक प्‍लांड वेडिंग थी. कैसे आइए हम बताते हैं.

डिफरेंट लोग डिफरेंट अंदाजे लगा रहे हैं कि क्या हुआ होगा जो रानी और आदित्य चोपड़ा को अचानक शादी करनी पडी, लेकिन सच्चाई बिलकुल अलग है उन्होंने अचानक नहीं बल्कि प्लान करके 21 अप्रैल को शादी की है.

कुछ लोगों का, स्पेशियली रानी के रिलेटिव्स का कहना है कि रानी के फादर की खराब हैल्थ इस अचानक शादी का रीजन बनीं. लेकिन ऐसा होना पॉसिबल नहीं है क्योंकि एक तो रानी की फेमिली काफी टाइम से ये चाहती थी कि दोनों शादी कर लें लेकिन रानी और आदित्य उन्हें कोई ना कोई वजह बता कर रुकने के लिए समझा देते थे. रानी के फादर की हेल्थ भी अचानक खराब नहीं हुई वो काफी टाइम से ये प्राब्लम फेस कर रहे हैं इसलिए ये अचानक इटली पहुंच कर शादी करने का रीजन नहीं हो सकता है.
दूसरी वजह ये भी बतायी जा रही है कि रानी और आदित्य काफी प्राइवेट पर्सन हैं और इसीलिए वो चाहते थे कि शादी खामोशी से हो बजाय इसके कि उसे मगा इवेंट बना कर ग्रांड लेवल से जोर शोर से किया जाए. यही वजह कि वो गए तो थे इटली वेकेशन के लिए लेकिन अचानक चुपचाप शादी का डिसीजन कर लिया. लेकिन हमार समझ में ये बात भी नहीं आती क्योंकि पहली बात तो ये कि अगर शादी अचानक थी तो दोनों के क्लाज फ्रेंडस और फेमिली मेंबर्स को इतना टाइम कैसे मिल गया कि वो टाइमली शादी में पहुंच गए. क्योंकि रानी की फ्रेंड कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट और कॉमन फ्रेंड करण जौहर की टिक्िटस बुक थीं और वो 19 अप्रेल को यहां से इटली रवाना हो गए थे. फिर जैसा कि सुनने में आया है कि रानी की वैडिंग अटायर फैशन डिजाइनर सब्यसांची ने बना कर दिया तो बिना पहले से पता हुए ड्रेस टाइम पर डिजाइन कैसे हुई.

अब हम बताते हैं आपको असली बात. ये तो पूरी तरह सच है कि रानी और आदित्य खामोशी से एक प्राइवेट वैडिंग फंक्शन चाहते थे इसीलिए उन्होंने इटली में जाकर शादी की पर ऐसा नहीं है कि उनकी वेडिंग प्रीप्लान नहीं थी. उन्होंने पूरी प्लानिंग की और रानी ने अपनी शादी की डेट 21 अप्रैल ही रखी क्योंकि इस तरह उनके पास तीन कांटिन्यूअस मंथ की 21 सेलिब्रेशन की डेट बन गयी है. नहीं समझे भई मार्च 21 को रानी का बर्थडे होता है और मई 21 को आदित्य का, बीच में आता अप्रैल जिसकी 21 को अब वो दोनों अपनी एनिवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे यानि तीन महीने तक बिंदास सेलिब्रेशन. तो अब आप समझे कि क्यों की दोनों ने 21 अप्रैल को ही शादी. वैसे भी आदि को लंबे सेलिब्रेशन की आदत है तभी तो उन्होंने अपनी फर्स्ट मैरिज के बाद 6 महीने लंबा हनीमून इंज्वॉय किया था.          
 
Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Chandramohan Mishra