-फातिमा हॉस्पिटल व रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना के मरीज मिलने का जारी है सिलसिला

द्दह्रक्त्रन्य॥क्कक्त्र:

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाद अब कोरोना ने फातिमा हॉस्पिटल को अपनी चपेट में ले लिया है। हॉस्पिटल के चार और कोरोना संक्रमित मरीज पाए। वहीं, रेलवे हॉस्पिटल से एक मरीज पाया गया है। सिटी मॉल के बगल में भी एक और नया केस सामने आया है। इसके बाद वहां मिठाई खाने वालों के बीच हड़कंप मच गया है। इस तरह शुक्त्रवार को 21 नए कोरोना के केसेज आए। सीएमओ ने बताया कि गोरखपुर में अब कुल 397 केस हो चुके हैं। इनमें से 122 का इलाज चल रहा है।

17 मरीज डिस्चार्ज

सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि कोरोना के केसेज जिस प्रकार तेजी के साथ बढ़ रहे हैं बहुत जल्द आंकड़ा 400 पार कर जाएगा। हालांकि रिकवरी की बात करें तो शुक्रवार को 17 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर गए। सीएमओ ने बताया कि ललित नारायण रेलवे हॉस्पिटल के नॉन कोविड एरिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ईएनटी के डॉक्टर एक दिन पहले कोरोना संक्त्रमित पाया गया था। इनके संपर्क में आए लोगों के कांटैक्ट ट्रेसिंग के दौरान जो सैंपलिंग हुई थी। उसके बाद से ही एक और नया मामला सामने आया है।

कोरोना अपडेट्स

कुल एक्टिव केस - 122

स्वस्थ हुए - 262

मौत - 13

कुल - 397

इन जगहों से आए केसेज

कूड़ाघाट से -01

मियां बाजार से - 05

सिटी मॉल के पास - 01

फातिमा हॉस्पिटल में - 04

रेलवे हॉस्पिटल में 01

राजघाट में -01

बड़गों में -01

मकरहा बेलघाट में- 01

विशुनपुरा बांसगांव में -01

रूद्रपुर खजनी में -01

घरवरा गोला में -01

----01

अन्य में कुशीनगर -01

अन्य में महाराजगंज -01

कुल - 21

वर्जन

कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। 21 नए केस आए। जबकि 17 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। गोरखपुर में कुल केस 397 हो चुके हैं। इनमें से 122 का इलाज चल रहा है।

डॉ। श्रीकांत तिवारी, सीएमओ

Posted By: Inextlive