- स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट मुद्दे पर भी होगी चर्चा

- दो सालों में उठाए 80 फीसदी मुद्दों पर काम शुरू

Meerut: संसद का मानसून सत्र 18 जुलाई से शुरू होने वाला है। इस सत्र में सांसद के माध्यम से लोकसभा में बंगला नंबर 210 बी का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी, एयरपोर्ट जैसे मुद्दों पर भी सांसद ने लोक सभा में चर्चा करने का भरोसा जनता को दिया है।

इन्हें मिली सफलता

- मेरठ में हो चुकी है दूरदर्शन केंद्र की स्थापना

- मेरठ में एनएच 58 पर ज्वैलरी प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण शुरू

- हापुड़ में कृषि विज्ञान केन्द्र की स्थापना को मिली मंजूरी

- मेडिकल कालेज को 150 करोड़ का स्वीकृत कराया अनुदान

-अंबाला एक्सपे्रस का मेरठ कैंट पर रुकना शुरू

इनका अता-पता नहीं

- मेमू चलने के बाद आज तक पटरी पर नहीं आई

- मेरठ-पौड़ी हाईवे के चौड़ीकरण का अता-पता नहीं।

- मेरठ-हापुड़ मार्ग पर अंडरपास का शुरू नहीं हो सका काम

- मेरठ से बुलंदशहर नेशनल हाईवे के लिए जमीन भी अधिग्रहित नहीं

इन पर करें गौर

- अभी तक नहीं हुआ किसानों को गन्ना भुगतान

- महंगाई की मार से आमजन त्रस्त है

- जमीन अधिग्रहण के बाद किसानों को नहीं मिला उचित मुआवजा।

- मुद्रा बैंक योजना का मेरठ में ज्यादा लोगों को लाभ नहीं मिला

- मेरठ हाईकोर्ट बेंच के मुद्दे पर अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं।

- बार-बार मेरठ के हाथ से खिसक रहा हवाई अड्डा।

वर्जन

मेरठ जनपद के लिए दर्जनों मुद्दे उठाए, जिनमें से लगभग 80 फीसदी पूरे हो गए या पूरे होने को हैं। मानसून सत्र में 210 बी सहित अन्य दर्जनों मुद्दे उठाए जाएंगे।

-राजेंद्र अग्रवाल, सांसद

--

Posted By: Inextlive