- उज्ज्वला योजना के तहत गरीब परिवारों में बंटा गैस कनेक्शन

DERVA: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बुधवार को सांसद कमलेश पासवान ने क्षेत्र के 212 बीपीएल परिवारों में मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन बांटा। मुहालजलकर गांव स्थित आकाश गैस एजेंसी पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद कमलेश पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े परिवारों की समस्याओं को समझा है। इन गरीबों को स्वच्छ ईंधन मुहैया कराने के उद्देश्य से ही उन्होंने उज्ज्वला योजना शुरू की।

पीएम कर रहे विकास

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने बांसगांव क्षेत्र के विकास के लिए फोरलेन, रेलवे लाइन व रामजानकी मार्ग को महामार्ग बनाने जैसी बहुप्रतीक्षित योजनाओं को भी हरी झंडी दी। पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय कुमार यादव व जिला पंचायत सदस्य मायाशंकर शुक्ल ने कहाकि प्रधानमंत्री ने गरीबों का दर्द समझा है। आयोजक आशा नंद यादव ने कहाकि पहली सूची में 212 परिवार को योजना का लाभ मिला है। उनका प्रयास आठ सौ परिवार को इस योजना से जोड़ना है। कार्यक्रम को विजय प्रताप यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख कृष्ण अग्रवाल, अनिल यादव, नित्यानंद मिश्र लक्ष्मी शंकर शुक्ला, यतीन्द्र नाथ त्रिपाठी, विनोद तिवारी ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जय प्रकाश सिह व संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक यादव ने किया। इस अवसर पर उमेश यादव रामबृक्ष यादव, राजकुमार, चंदभान यादव, विरेंद यादव, झिनकू यादव, मान सिंह निषाद, अवतारी देवी, लाल मति देवी आदि लोग उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive