2172 चालान किए गए

1,56,200 रुपए जुर्माना वसूला गया

1378 वाहनों का ई चालान

4120 लोगों को जागरुक किया गया

40 चौराहे पर चेकिंग अभियान

- हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ बुधवार को भी चला अभियान

LUCKNOW : रोड सेफ्टी को लेकर एक जुलाई से हेलमेट न पहनने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में बुधवार को करीब 21 सौ लोगों का चालान किया गया। शहर में 40 प्रमुख चौराहों पर अभियान ऑफिस जाने और छूटने के समय पर विशेष रूप से चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को हेलमेट के प्रति जागरुक किया जा सके।

बड़े पैमाने पर की कार्रवाई

बुधवार को प्रमुख रूप से बाराविरवा और 1090 चौराहे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान 2172 वाहन चालकों काहेलमेट न पहने पर चालान किया गया और 1,56,200 रुपये जुर्माने के रूप में वसूले गए। अभियान के दौरान 1378 वाहनों का ई-चालान किया गया और 4120 लोगों को हेलमेट लगाने के फायदे के बारे में बताया गया।

बाक्स

पीछे बैठने वाले भी लगाएं हेलमेट

एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि दो पहिया वाहनों की पिछली सवारी (पिलियन राइडर) को भी हेलमेट पहनना जरूरी है। इसके लिए जागरुकता की कार्यवाही की जा रही है। हेलमेट चेकिंग अभियान के लिए 40 टीमों का गठन किया है। चेकिंग हर दिन सुबह 10 से शाम 7 बजे तक की जाएगी।

Posted By: Inextlive