- यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिलने के कारण एयरपोर्ट पर रोका गया

-रोके गए यात्रियों के तब्लीगी मरकज से जुडे़ होने की आशंका, यंगून से 45 प्रवासी आए

GAYA: गया इंटरनेशनल एयरपोर्ट से म्यांमार नेशनल एयरलाइंस के विमान से यंगून के लिए जा रहे 22 लोगों को बुधवार को रोक लिया गया। यंगून से आए विमान से 104 पैसेंजर स्वदेश लौटने वाले थे। रवानगी के पहले सभी पैसेंजर्स के सामान आदि की जांच के बाद उसे विमान में रख दिया गया था। लेकिन इसी बीच 22 पैसेंजर्स के पास इमीग्रेशन द्वारा यात्रा के पर्याप्त दस्तावेज नहीं मिलने के कारण उन्हें एयरपोर्ट पर रोक दिया गया। करीब तीन घंटे की देरी से 82 पैसेंजर्स को लेकर विमान यंगून के लिए रवाना हो गया। सूत्रों की मानें तो ये सभी 22 पैसेंजर कोलकाता से सड़क मार्ग से गया एयरपोर्ट पर विमान पकड़ने के लिए आए थे। रोके गए पैसेंजर्स के तब्लीगी मरकज से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बता दें कि म्यांमार नेशनल एयरलाइंस का विमान लॉकडाउन में यंगून में फंसे 45 प्रवासियों को लेकर गया एयरपोर्ट पर आया था। इसमें 5 झारखंड के और शेष 40 बिहार के विभिन्न जिलों के प्रवासी थे। उन्हें बोधगया के गेस्ट हाउस और बौद्ध मोनॉस्ट्री में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है।

Posted By: Inextlive