आगरा। सोमवार को हैल्थ डिपार्टमेंट कोरोनावायरस के 56 और सस्पेक्टेड लोगों के सैंपल लेकर उन्हें लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। मैनेजर दंपत्ति में कोरोनावायरस के लक्षणों की पुष्टि होने के बाद उन्हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है। रविवार को लिए गए 22 सैंपलों की रिपोर्ट आ गई है। इसमें सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

56 अन्य लोगों के लिए सैंपल

न्यू आगरा निवासी मैनेजर की वाइफ में कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने सोमवार को उनके संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग की। इसके तहत सोमवार को हैल्थ डिपार्टमेंट ने 35 जूता फैक्ट्री के कर्मचारियों सहित 56 लोगों के सैंपल लेकर लखनऊ के केजीएमयू भेजे गए हैं।

22 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव

रविवार को जूता कारोबारी के मैनेजर के संपर्क में आए लोगों की स्क्रीनिंग के तहत लिए गए सभी 22 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हैल्थ डिपार्टमेंट की टीम इन पर 14 दिनों कड़ी नजर रखेगी।

बुधवार को स्टार्ट हो जाएगा सेवायोजन कार्यालय में सैंपल सेंटर

हैल्थ डिपार्टमेंट ने जिला अस्पताल में आ रहे अन्य पेशेंट्स की सुरक्षा को देखते हुए सेवायोजन कार्यालय में सैंपल कलेक्शन सेंटर को शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया है। इसे बुधवार को स्टार्ट कर दिया जाएगा।

अबतक लिए गए 236 सैंपल, सात मामले आए सामने

- फरवरी में 11 सस्पेक्टेड केस के सैंपल लखनऊ भेजे गए, जिन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई

-02 मार्च को 13 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई जिसमें 05 पॉजिटिव केस मिले

-03 मार्च को 25 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-04 मार्च 28 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-05 मार्च 16 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें सभी नेगेटिव मिले

-06 मार्च 39 सस्पेक्टेड केस में 36 की रिपोर्ट नेगेटिव आई इसमें एक केस पॉजिटिव, दो की नहीं आई रिपोर्ट

-07 मार्च 23 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई इसमें एक मामला पॉजिटिव

-08 मार्च 22 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट आई। इसमें सभी नेगेटिव मिले।

09 मार्च 59 सस्पेक्टेड केस की रिपोर्ट लखनऊ के केजीएमयू भेजे हैं। रिपोर्ट का इंतेजार

(175 की रिपोर्ट मिली, सात में कोरोना वायरस की पुष्टि, 168 निगेटिव, 61 रिपोर्ट का इंतजार )

कोरोनावायरस के लक्षण पाए जाने के बाद मैनेजर दंपत्ति को दिल्ली रेफर कर दिया गया है। रविवार को लिए सभी सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को अन्य 59 लोगों के सैंपल लिए हैं।

-डॉ। मुकेश कुमार वत्स, सीएमओ

Posted By: Inextlive