ALLAHABAD: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में शनिवार को 227 अभ्यर्थियों ने दाखिला लिया। शनिवार को काउंसिलिंग के लिए प्रवेश भवन पर ओबीसी श्रेणी में 83 या उससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। सुबह नौ बजे ही अभ्यर्थियों और उनके अभिभावकों का जमावड़ा लगने लगा था। काउंसिलिंग के बाद ओबीसी व एसटी श्रेणी के कुल 227 अभ्यर्थियों को दाखिला दिया गया। बीए प्रवेश समिति के चेयरमैन प्रो। ऋषिकांत पांडेय ने बताया कि रविवार को भी प्रवेश भवन पर सुबह नौ बजे से लेकर पूर्वान्ह 11 बजे तक काउंसिलिंग की प्रक्रिया चलेगी।

इविवि आज का कटआफ

बीए : एससी श्रेणी में 70 या उससे अधिक अंक पाने वाले

सीएमपी डिग्री कालेज

बीए : सभी श्रेणी में 102 या उससे अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो : सभी श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक, ओबीसी श्रेणी में 54 या अधिक और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ्स : ओबीसी श्रेणी में 69 या उससे अधिक अंक, एससी श्रेणी में 40 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकॉम : ओबीसी श्रेणी में 62 या उससे अधिक अंक और सभी एसटी अभ्यर्थी

ईश्वर शरण में कल की कटआफ

बीए : सामान्य श्रेणी में 60 या उससे अधिक अंक व सभी एसटी अभ्यर्थी

बीकॉम : ओबीसी श्रेणी में 54 या उससे अधिक अंक पाने वाले और सभी एसटी अभ्यर्थी

बीएससी मैथ्स : सामान्य श्रेणी 60 या उससे अधिक अंक, ओबीसी 54 या उससे अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

बीएससी बायो : सामान्य श्रेणी 60 या उससे अधिक, ओबीसी 54 या अधिक और सभी एससी व एसटी अभ्यर्थी

Posted By: Inextlive