उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में 23 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है।

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किया है। उत्तर प्रदेश सरकार में 23 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है, उनमें से 6 कैबिनेट मंत्री होंगे। फिलहाल, उनका नाम सामने नहीं आया है। इससे पहले पांच वरिष्ठ मंत्रियों जिसमें वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अन्य मंत्री अर्चना पांडे, अनुपमा जायसवाल और धर्मपाल सिंह शामिल हैं, ने इस्तीफा दे दिया था। राजभवन में सुबह 11 बजे योगी मंत्रिमंडल का विस्तार होना तय हुआ था। फिलहाल सूबे में हुए मंत्रिमंडल विस्तार ने सियासी पारा गरमा दिया है।


कई मंत्री पार्टी के बड़े नेताओं के साथ घूमते हुए आये नजर

गौरतलब है कि मंत्रिमंडल विस्तार में जिन मंत्रियों पर गाज गिरनी थी उनमें से कई मंगलवार को नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के पास परिक्रमा करते नजर आए। इसके बावजूद उनको कोई राहत नहीं मिल सकी। सूत्रों की मानें तो एक हफ्ते पहले ही उनको इस्तीफा देने को कहा गया था हालांकि इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार टलने से उनको थोड़ी राहत मिल गयी थी।

फैक्ट मीटर

- 19 मार्च 2017 को योगी मंत्रिमंडल का हुआ था गठन
- 47 लोगों ने ली थी शपथ, सीएम योगी भी शामिल
- 02 डिप्टी सीएम और 22 काबीना मंत्री बनाए गये थे
- 09 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 13 राज्यमंत्री बने थे
- 08 मंत्री ढाई साल के दरम्यान दे चुके हैं इस्तीफा

 

 

Posted By: Mukul Kumar