- गया में छह जगहों पर गिरी आकाशीय बिजली, तीन दुधारु पशुओं ने भी तोड़ा दम

सर्वाधिक गया में मरे

गया -07

कैमूर - 04

पटना - 04

भोजपुर - 02

सीवान 02

जहानाबाद 02

नवादा - 02

PATNA(18 Sept): बिहार में मंगलवार दोपहर बाद से बुधवार सुबह तक हुई बारिश के दौरान वज्रपात से 23 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने सभी मरने वालों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है।

गया में अलग-अलग स्थानों पर सर्वाधिक सात लोगों की मौत हुई। पटना और कैमूर जिले में भी चार-चार लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर जान गंवा बैठे। इन जिलों में दर्जनों लोग वज्रपात की वजह से झुलसे हैं। नवादा, भोजपुर, सीवान और जहानाबाद में भी दो-दो लोगों की मौत की खबर है। मंगलवार दोपहर में गया के जिलाधिकारी अभिषेक कुमार सिंह ने वाट्स-एप ग्रुप पर संदेश प्रसारित किया कि अगले दो घंटे तक गया जिला में वज्रपात की आशंका है। तब आकाश में काले-धूसर बादल मंडरा रहे थे। कई दिनों के बाद बारिश हुई। उसी दौरान जिला में छह अलग-अलग जगहों पर वज्रपात हुआ। कैमूर में भी चार लोगों की जान गई जबकि पांच मवेशी भी इसके शिकार हो गए।

Posted By: Inextlive