PATNA : राज्य में बुधवार को 230 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इनमें अकेले खगडि़या से 85 संक्रमित हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4326 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 222 मरीज ठीक भी हुए हैं. बुधवार को दो और लोग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई. इनमें एक व्यक्ति जमुई का जबकि दूसरा नवादा का है.

PATNA : राज्य में बुधवार को 230 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें अकेले खगडि़या से 85 संक्रमित हैं। जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 4326 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 222 मरीज ठीक भी हुए हैं। बुधवार को दो और लोग की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। इनमें एक व्यक्ति जमुई का जबकि, दूसरा नवादा का है। दो और मौत के बाद राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 26 हो गई है।

खगडि़या दूसरा सबसे बड़ा संक्रमित जिला

मंगलवार को खगडि़या में कोरोना संक्रमितों की संख्या 172 थी। लेकिन 85 नए मामले मिलने के साथ ही यह संख्या 257 पर पहुंच गई है। पटना के बाद खगडि़या दूसरा सबसे ज्यादा संक्रमित जिला है। पटना में अब तक कुल 263 संक्रमित हैं तो खगडि़या में अब यह संख्या 257 हो गई है।

अन्य 30 जिलों से मिले 145 पॉजिटिव

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को कोरोना के जो 230 पॉजिटिव मिले हैं। उनमें खगडि़या को छोड़ अन्य जिलों से 145 पॉजिटिव मिले हैं। उन्होंने बताया कि पटना से 2, कैमूर से 9, भागलपुर से 10, समस्तीपुर से 13, सीतामढ़ी से 14, बक्सर से 4, मधेपुरा से 2, मुजफ्फरपुर से 6, सहरसा से 6, बेगूसराय से 2, दरभंगा से 11, अररिया से 4, सारण से 7, सिवान से 2, नवादा से 4, गोपालगंज से 2, कटिहार से 6, जमुई से 1, शेखपुरा से 3, लखीसराय से 5, पूर्वी चंपारण से 4 और किशनगंज से 1, शिवहर से 4, भोजपुर से 4, वैशाली से 1, रोहतास से 2, जहानाबाद से 2, अरवल से 2, गया से 5 और पश्चिम चंपारण से 7 पॉजिटिव मिले हैं।

और दो की मौत

स्वास्थ्य विभाग ने अपनी बुलेटिन में बताया कि बुधवार को कोरोना संक्रमित दो लोगों मौत हुई है। दोनों प्रवासी थे। इनमें एक व्यक्ति हरियाणा से लौटा था दूसरा मुंबई से। हरियाण से लौटा व्यक्ति नवादा का रहने वाला था। जबकि मुंबई से लौटा व्यक्ति जमुई का था। इन दोनों जिलों में कोरोना से पहली मौत हुई है।

Posted By: Inextlive