क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम ढेरों रिकॉर्ड दर्ज हैं। जब-जब वह मैदान पर उतरे कोई न कोई कारनामा जरूर किया। 24 फरवरी 2010 का दिन कोई नहीं भूल सकता। जब भगवान ने वनडे इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेली और पूरा विश्‍व आश्‍चर्यचकित रह गया।


8 साल पहले बना था इतिहास2010 की बात है, साउथ अफ्रीकी टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने भारत आई थी। पहला मैच आसानी से जीतने के बाद भारत का अगला सामना ग्वालियर में हुआ। उस वक्त टीम के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। ग्वालियर की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के फेवर में रही है। यहां चौको-छक्कों की खूब बारिश होती है। भारत की तरफ से वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने मैदान पर उतरे। अपनी विध्वंसक पारी के लिए मशहूर सहवाग ने इस मैच में निराश किया और 9 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद क्रीज पर आए दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने सचिन का पूरा साथ दिया।नशे की हालत में बैटिंग करने आया था ये क्रिकेटर और 175 रन ठोंककर चला गया

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari