तीन से सात जनवरी तक होगी पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल प्रतियोगिता

एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी (एआईयू)ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को तीन से सात जनवरी तक पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय हैंडबॉल महिला-पुरुष प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपा है। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ। संतोष कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस प्रतियोगिता में मणिपुर, त्रिपुरा, असम, नागालैंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की टीम हिस्सा लेगी। अब तक पुरुष वर्ग की 29 और महिला वर्ग की 24 टीमों की प्रविष्टि आ चुकी है। एक टीम में 16 सदस्य होते हैं। कुल 848 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में खेल का जलवा दिखाएंगे जिसमें 464 पुरुष और 384 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। विश्वविद्यालय के खेल मैदान के दो कोर्ट पर मैच होंगे। कोच बीना ने बताया कि नाक आउट कम लीग आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में काशी विद्यापीठ की महिला एवं पुरुष टीम भी हिस्सा लेगी जिसका घोषणा 31 दिसंबर को की जाएगी।

Posted By: Inextlive